City Post Live
NEWS 24x7

नालंदा : नल-जल योजना में भारी अनियमितता, शिकायतों के बावजूद नहीं सुन रहे अधिकारी

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट हर घर नल का जल योजनाओं में भारी गड़बड़ी का खामियाजा आमजन व ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है. कई बार शिकायतों के बावजूद अब तक न पानी पहुंचा न ही टूटे पाइप का मरम्मत हुआ. अगर यही रवैया अधिकारियों व स्थानीय जन प्रतिनिधियों का रहा तो गर्मी के मौसम में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. यह मामला जिले के गिरियक प्रखंड थाना क्षेत्र के चोरसुआ गांव वार्ड संख्या 5 का है. जहां पीएचडी विभाग द्वारा कराए गए नल-जल योजना में भारी अनियमितता बरती गई है. जिससे ग्रामीणों में काफ़ी गुस्सा है.

बता दें कि इस योजना से की गई कार्य के बाद जमीन में गाड़ी जाने का पाइप को ऊपरी स्तर पर छोड़ दिया गया है. जिसके तहत आए दिन पाइप फटने से लीकेज होकर पानी से जर्जर सड़क पर जम जा रही और खराब हो रही है. इसके अलावा दर्जनों घरों में पानी की कनेक्शन भी नहीं पहुंचा है, अभी भी कई परिवार मीठा पानी पीने से वंचित हैं. इस गांव में पीएचईडी द्वारा सभी वार्डो में नल जल का कार्य कराया था लेकिन हालात इतनी खराब हो गई है कि संवेदक अधिकारियों के आदेश को भी नहीं मान रहे हैं. नतीजा यह हो गया कि ट्यूवेल चालू होते ही पानी सड़कों पर बहने लगती है.

नालंदा से महमूद आलम की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.