City Post Live
NEWS 24x7

मधुबनी : बाढ़ के कारण जिले के पश्चिमी क्षेत्रों के कई सड़क बहे, आवागमन हुआ ठप्प

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रखंड में विनाशकारी बाढ़ ने भारी तबाही मचा दी है। पानी उतरने के साथ जहां बर्बादी का खौफनाक मंजर अब गांवों में दिखने लगा है। पानी कम होते ही बाढ़ से बर्बादी का मंजर देखने को मिल रहा है. क्षतिग्रस्त सड़क, धराशाई व ध्वस्त फूस के घर हो या बड़े भवन का बिखरा अवशेष, खेत खलिहान से लेकर बाग बगीचे में किसी बर्बाद व उजड़े हुए चमन के मंजर से कम नहीं दिख रहा है। प्रखंड के एक दर्जन गांव में तीन दर्जन सड़क टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई है। बाढ़ प्रभावित गांवों में जगह-जगह सड़क टूटकर ध्वस्त हो जाने के कारण आवागमन को लेकर गंभीर संकट है। विनाशकारी बाढ़ के दौरान माधोपुर से फुलवरिया तक जाने वाली कई जगहों पर सड़क टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई है।

विशनपुर गांव में तीन जगहों पर सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। उच्चैठ से समदा सोहरौल जाने वाली सड़क में आधे दर्जन जगहों पर बाढ़ ने सड़क को ध्वस्त कर दिया है। छूलकाढ़ा, भगवतीपुर विशे लडुगामा सड़क में तीन जगहों पर सड़क टूट गई है। चानपुर पश्चिम व धनुषी रजवा जाने वाली सड़क कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण आवागमन में परेशानी उत्पन्न हो रही है। बेनीपट्टी अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश रंजन ने बताया कि पानी कम होने के साथ ही बाढ़ से टूटी सभी सड़कों की मरम्मत की कार्य शुरू कर दी जाएगी।

वहीं राजद नेता राजद के नेता व दुर्गा माता मंदिर सेवा ट्रस्ट रामनगर के संस्थापक अध्यक्ष विजय कुमार यादव ने सरकार को पत्र प्रेषित कर मधुबनी को बाढ़ प्रभावित जिला घोषित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि भुतही बलान, कोसी, बिहुल, गेहुमां, कमला सहित अन्य नदियों में आई प्रलयंकारी बाढ़ से मधुबनी जिला पूरी तरह से प्रभावित है। जिस कारण यहां त्राहिमाम की स्थिति है। लगातार हो रही बारिश एवं कोरोना महामारी के साथ बाढ़ का पानी लोगों के घर में घुसने एवं हजारों एकड़ में लगी फसल डूब जाने से लोगों का जीवन खतरे में पड़ गया है। उन्होंने कहा कि सरकार को चुनावी तैयारी के बदले कोरोना संक्रमण व बाढ़ से बचाने की चिता करनी चाहिए।

मधुबनी से सुमित कुमार की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.