City Post Live
NEWS 24x7

बेगूसराय : लॉक डाउन ने बढाई किसानों की मुश्किलें, फसल काटने के लिए नहीं मिल रहे मजदूर

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

बेगूसराय : लॉक डाउन ने बढाई किसानों की मुश्किलें, फसल काटने के लिए नहीं मिल रहे मजदूर

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में किसान इन दिनों खासे परेशान हैं खेतों में गेहूं की फसल पक गई है लेकिन काटने के लिए न मजदूर मिल रहे हैं ना दुकान से कटाई मशीन का धागा। आज बलिया थाना क्षेत्र के बलिया बाजार में हार्डवेयर दुकान पर किसानों ने हो-हल्ला मचाया. जिसके बाद पुलिस ने दुकानदार को समझाकर सोशल डिस्टेंस बनाकर मशीन धागा की खरीदारी कराई । दरअसल किसानों का आरोप है कि दुकानदार मशीन धागा का रेट बढ़ा दिए हैं और धागा कम होने की बात कह कालाबाजारी की जा रही है।

इस सूचना पर बलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंच दुकानदार को समझा-बुझाकर उचित दाम पर बेचने का निर्देश दिया। इसके बाद सोशल डिस्टेंस बनाकर मशीन धागा की खरीदारी कराई गई। दुकानदार का कहना है कि दुकान खोलने पर पुलिस दुकानदारों की पिटाई की जाती है इसलिए बिना अधिकारियों के आदेश पर दुकान नहीं खोली जाएगी। बाद में मौके पर पहुंचे सीओ के आदेश पर दूकान खोला गया और किसानों को मशीन धागा उपलब्ध कराई गई।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.