City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में लॉक डाउन की उड़ रही धज्जियां, मनमानी पर उतरे हैं लोग

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

बिहार में लॉक डाउन की उड़ रही धज्जियां, मनमानी पर उतरे हैं लोग

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए बिहार सरकार की ओर से जारी किए गए लॉक डाउन के आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है,जो किसी बड़े खतरे के संकेत दे रहे हैं ।राजधानी पटना समेत सूबे के सभी जिलों में कमोबेस यही आलम है । यूँ तो पूरे बिहार में लोग मनमानी पर उतरे हुए हैं ।मुजफ्फरपुर,दरभंगा,सहरसा, भागलपुर,गया,समस्तीपुर सहित लगभग सभी जिलों में अनावश्यक दुकानें खुली हुई हैं ।बस,ऑटो और ई रिक्सा चल रहे हैं ।यह नहीं बेमतलब से भी लोग आवारा कुत्तों की तरह,सड़कों पर मंडरा रहे हैं । यानि सरकार के आदेश का सर कलम करते हुए, ये सभी लोग मनमानी पर उतरे हुए हैं ।

बानगी के तौर पर पटना मीठापुर बस स्टैंड का नजारा देखिए कि किस तरह से बस के उपर बैठाकर,लोगों को यात्रा कराई जा रही है ।लगभग इसी तरह की तस्वीर सभी जगहों से आ रही हैं ।दरभंगा और सहरसा का मंजर देखिए ।यहाँ लगभग दुकानें खुली हुई हैं और आम दिनों की भांति सड़कों पर आवाजाही है ।दरभंगा,सहरसा और खासकर के पटना के मीठापुर बस स्टैंड का यह नजारा,जहाँ सड़कों पर भारी मात्रा में लोगों की भीड़ और बसों के ऊपर लबालब लोगों की मौजूदगी,यह जाहिर करने के लिए काफी है कि कोरोना वायरस के खतरे को ये सभी हल्के में ले रहे हैं और बिहार सरकार के लॉक डाउन के फैसले को ठेंगा दिखा रहे हैं और पलीता लगा रहे हैं ।

खासकर के पटना पुलिस और जिला प्रशासन को शख्ती दिखाने की जरूरत है,क्योंकि सड़को पर जो भीड़ है वह काफी गंभीर खतरे को निमंत्रण देने वाली है।बसों के परिचालन पर रोक है लेकिन मीठापुर बस स्टैंड पर लगता है,कोई नियम लागू नहीं है । जाहिर तौर पर यह तस्वीरें,कतई सही नहीं ठहराई जा सकती हैं ।अब सरकार को चाहिए कि वह पुलिस और प्रशासन को शख्त निर्देश दे, जिससे शख्ती बरतते हुए दंडात्मक कारवाई हो ।लोग बिना बड़ी कारवाई के गम्भीर होने से रहे ।ये बिहार है ।जब बिहारी देश के विभिन्य हिस्सों में जाकर कानून तोड़ने का रिकॉर्ड बना रहे हैं तो,यह तो उनका गृह राज्य है ।वाकई लॉक डाउन के लिए तय निर्देशों का पालन करवाना,बिहार पुलिस और प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है ?

सिटी पोस्ट लाइव के मैनेजिंग एडिटर मुकेश कुमार सिंह की स्पेशल रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.