City Post Live
NEWS 24x7

जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में लालू यादव की कल होगी सुनवाई, कोर्ट ले सकती है बड़ा फैसला

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: चारा घोटाले में सजायाफ्ता काट रहे लालू प्रसाद यादव की कल यानी कि 8 जनवरी को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. वहीं झारखंड हाईकोर्ट लालू यादव के बेल से जुड़े बड़ा फैसला ले सकती है. बता दें कि, हाईकोर्ट ने झारखंड सरकार से लालू प्रसाद के रिम्स के पेइंग वार्ड से केली बंगला और बंगले से वार्ड में शिफ्ट होने पर विस्तार रूप से जानकारी मांगी थी. झारखंड हाईकोर्ट ने लालू यादव के शिफ्ट करने के बारे में विस्तृत जानकारी मांगते हुए पूछा था कि, किसके आदेश पर उन्हें शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया था.

जेल मैनुअल के उल्लंघन के मामले में अन्य सवाल भी पूछे गए थे जिनका सरकार के अधिवक्ता जवाब नहीं दे सके. इसके साथ ही अस्पताल में लालू प्रसाद को सेवादार दिए जाने के मामले में न्यायालय को बताया गया कि जेल में सेवादार देने का प्रावधान है. इस पर न्यायालय ने कहा कि यदि किसी कैदी का जेल के बाहर इलाज हो रहा है, तो क्या उसे सेवादार मिल सकता है? सेवादार नियुक्त करने की प्रक्रिया क्या है? इस पर भी सरकार के पास कोई जवाब नहीं था. न्यायालय ने अंतिम अवसर प्रदान करते हुये सुनवाई आठ जनवरी के लिये स्थगित कर दी थी और कहा था कि राज्य सरकार अगली तारीख पर पूरी तैयारी के साथ पेश हो.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.