नेपाल में हो रही भारी बारिश के कारण कोसी नदी फिरउफनाई, बाढ़ का खतरा मंडराया
सिटी पोस्ट लाइव : इनदिनों बिहार में नदियां पूरे उफान पर है. पटना में गांधी घाट के पास गंगा खतरे के निशान से 30 सेमी ऊपर बह रही है, मध्य प्रदेश में लगातार बारिश से सोन में भी उफान है. राजधानी से सटे मनेर में भी यह खतरे के निशान को पार कर गई है. मौसम विभाग ने नेपाल की तराई क्षेत्रों में अगले दो दिन तक भारी बारिश की संभावना जताई है. केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार की तकरीबन सभी नदियों का जलस्तर हफ्ते भर से लगातार बढ़ रहा है. दो दिनों के दौरान नदियों के पानी में तेजी से वृद्धि हुई है. मौसम विभाग के अनुमान के हिसाब से अगले दो दिनों तक यह रफ्तार बरकरार रह सकती है. पटना में गंगा नदी दो जगहों पर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गई है. गांधी घाट और हाथीदह में तो पानी लगातार बढ़ रहा है. दो दिनों में जलस्तर में लगभग एक मीटर की वृद्धि हो गई है.
वहीँ नेपाल में लगातार दो दिनों से हो रही भारी बारिश से बिहार के सुपौल में कोसी नदी डेढ़ महीने बाद फिर उफना गयी हैं. कोसी नदी का डिस्चार्ज ढाई लाख क्युषेक के पास पहुच गया है. नेपाल में जल अधिग्रहण क्षेत्र में लगातार बारिश के कारण डेढ़ महीने बाद एक बार फिर कोसी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. वही कोशी तटबंध के भीतर लोगों को फिर से बाढ़ का डर सताने लगा है. बता दें जलस्तर बढ़ने के साथ ही बाढ़ का हाल जानने और देखने सैंकड़ो की संख्या में लोग कोसी बराज पर आ रहे हैं. वही जल संसाधन विभाग के अधिकारी ने बताया नेपाल में भारी वर्षा के कारण कोसी में डिस्चार्ज बढ़ा हैं. लेकिन उन्होंने स्थिति नियंत्रण में होने की बात कही है, हालांकि विभाग ने लोगों से सतर्क और चौकस रहने की भी बात कही है.
Comments are closed.