सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के सुपौल जिले में कोशी नदी का कहर जारी है.कोशी ने अपना विकराल रुप दिखाना शुरु कर दी है. जिले के सैकड़ो गांवो में कोशी का पानी घुस गया है और लोग अपना घर-बार छोड़कर तटबंध पर शरण लेने को मजबूर हो गए हैं. दरअसल नेपाल के कोसी बराज से कोसी नदी में ढाई लाख क्युषेक से अधिक पानी छोड़ा गया हैं. लगातार कोशी में पानी बढ़ता जा रहा है.रात भर में 3 लाख पार करने की संभावना जताई जा रही हैं.
बराज से पानी छोड़े जाने के बाद कोसी अपने पूरे उफान पर है और तटबंध के भीतर के सैकड़ो गांवों में जल तांडव मचाना शुरू कर दिया हैं. जिले के निर्मली, मरौना, किशनपुर, बसंतपुर, सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड के तटबंध के भीतर बसे सैकड़ों गांवों में जल प्रलय का खतरा मंडराने लगा हैं.आलम यह है कि लोगो के घरों में बाढ़ का पानी घुसना शुरू हो गया है. घर के अंदर पानी घुसने के बाद अब लोग नाव से परिवार सहित उंचे स्थानों पर आने लगे हैं. सैकड़ो परिवार कोसी के धारा के बीच पानी में दिन-रांत गुजारने को विवश हैं.
Comments are closed.