City Post Live
NEWS 24x7

जीविका दीदियों ने तैयार किए 2 लाख 28 हजार मास्क, शिक्षा विभाग करेगा भुगतान

सरकार ने स्कूली बच्चों को कोरोना से बचाने और रोजगार का निकाला नायाब तरीका

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना काल में स्कूल खोलने की पूरी तैयारी कर ली गई है.  स्कूलों को खोलने को लेकर शिक्षा विभाग के आदेश के बाद कल से राज्य भर के सभी स्कूल खुल जाएंगे। शैक्षणिक व्यवस्था शुरु करने की योजना शुरू करने से पहले सीतामढ़ी का शिक्षा विभाग लगातार तैयारी मे जुट गया है। सीतामढ़ी के शिक्षा विभाग के द्वारा जिले के 9वीं से लेकर 12वीं कक्षा तक के बच्चों को स्कूल आने के लिये दो दो मास्क का वितरण किया जाना है। इसके लिये सीतामढ़ी जिले के जीविका दीदियों से स्कूली बच्चों के बीच वितरण करने के लिये 2 लाख 28 हजार मास्क का निर्माण करवाया जा रहा है।

सर्व शिक्षा अभियान डीपीओ अमरेंद्र पाठक ने बताया है की जिले मे 9 से 12वीं तक में कुल 1 लाख 14 हजार छात्रों का नामांकन है। सीतामढ़ी जिले मे अब तक 98 विद्यालयों को यह मास्क उपलब्ध करा दिया गया है। कुल 287 विद्यालयों को यह मास्क शिक्षा विभाग के द्वारा उपलब्ध कराया जाना है। राज्य सरकार के इस बेहतरीन फैसले से न सिर्फ स्कूली बच्चों को कोरोना महामारी से बचाव कराया जा सकेगा बल्कि जीविका दीदियों को भी घर बैठे बेहतर रोजगार उपलब्ध करा दिया गया है। एक मास्क पर निर्धारित राशि शिक्षा विभाग के द्वारा जीविका दीदियों को दिया जायेगा।

सीतामढ़ी से आदित्यानंद आर्य की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.