City Post Live
NEWS 24x7

नालंदा : सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नज़र आए जदयू कार्यकर्ता

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का वक़्त जैसे जैसे क़रीब आ रहा है, वैसे ही जिले में नेताओं के दुवारा चिलचिलाती धूप में अपने क्षेत्र में शिलान्यास और उद्घाटन के बहाने सभा को संबोधित किया जा रहा है साथ ही इस दौरान बाइक रैली भी किया गया है. जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का मज़ाक बनाया जा रहा है. आज इसी कड़ी में अस्थावां विधानसभा क्षेत्र के बिंद प्रखंड अमरावती हाई स्कूल में शिलान्यास कार्यक्रम के बाद चुनावी सभा का आयोजन किया गया. जिसमें सभी प्रखंड के मुख्या व ग्रामीण मौजूद थे. इस दौरान विधायक के समर्थक व कार्यकर्ताओं के द्वारा मोटरसाइकिल जुलूस भी निकाला गया.

जहां सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. जो कई इलाकों का भ्रमण करते हुए अमरावती हाई स्कूल पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए जदयू विधायक जितेंद्र कुमार ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में विरोधियों के सामने कोई मुद्दा ही नहीं बचा है. जो भी विरोधी आएंगे वह सिर्फ जनता को बहकाने आएंगे और भ्रम फैलाएंगे. विरोधी बहरूपिया की शक़्ल में आकर लोगों को गुमराह करेंगे. लेकिन इस बार अस्थावां की जनता ऐसे बहरूपिया से सचेत हो गई है. अस्थावां की जनता को पता है कि नीतीश कुमार के शासनकाल में ही उनके इलाके का विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि इस बार विरोधियों का नालंदा जिले में सूफड़ा साफ हो जाएगा क्योंकि विरोधियों के पास इस बार कोई भी मुद्दा या एजेंडा नहीं बचा है.

2005 में बिहार की जनता ने इन्हें मौका दिया था लेकिन उस मौके को विरोधियों ने खो दिया है. जिले में बेरोजगारी अपहरण का उद्योग, लूट डकैती की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई थी. अल्पसंखियकों को ठगने का काम किया था. उनके लिए भी कोई काम नहीं किया गया लेकिन हमारे बिहार के मुखिया नीतीश कुमार के शासनकाल में सुशासन का राज्य और कानून का राज स्थापित हुआ और हर तबके के लोगों का विकास करने का काम किया है. लगातार योजना बनाकर उसको क्रियान्वित करने का काम किया यही बिहार सरकार के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.