खगड़िया सदर अस्पताल के एसएनसीयू यूनिट का जदयू विधायका पूनम यादव ने किया औचक निरीक्षण
सिटी पोस्ट लाइवः खगड़िया सदर अस्पताल में बने एसएनसीयू यूनिट का औचक निरीक्षण करने पहुँची सदर विधायका पूनम यादव। 18 जून को खगड़िया जिला के लाभगांव रामनगर मठ की महिला संदेशा देवी का सदर अस्पताल में प्रसव हुआ था ,उन्होंने ने जुड़वा बच्चों को जन्म दी थी बच्चों की स्थिति नाजुक होने के कारण अस्पताल में बन एसएनसीयू सेंटर में जब बच्चों को भर्ती कराने उनके परिजन मनोरमा देवी गयी तो वहाँ ड्यूटी में तैनात जे ए एम इंदु कुमारी ने डॉक्टर नहीं होने का हवाला देकर मनोरमा देवी को एसएनसीयू में पदस्थापित डॉक्टर नरेंद्र कुमार के निजी क्लीनिक पर भेज दिया गया था.
यह आरोप बच्चें की नानी मनोरमा देवी ने लगाई ।उन्होंने कही हम बहुत ही गरीब परिवार से आते है प्राइवेट में रह कर बच्चों का ईलाज करना संभव नहीं है इस लिए वह चाहती थी कि उनको सदर अस्पताल में बने एसएनसीयू में ही उनके बच्चों को रखा जाय ताकि मोटी रकम देने से बचा जा सके ।जब इस बात की जानकारी लेने डॉक्टर नरेंद्र के निजी क्लीनिक पर हमारे रिपोर्टर गये तो डॉक्टर के द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया ,इस मामले में कुछ भी कहने से बचते दिखे थे ।
इस मामले की जानकारी जब सिविल सर्जन को अवगत कराया गया तो उनके द्वारा एक विशेष डॉक्टरों की टीम कर जांच कराने की बात कही गयी ।जब यह मामला सोशल मीडिया पर तूल पकड़ा तो सदर विधायका पूनम यादव और एसडीओ ने एसएनसीयू का निरीक्षण किया ,पूनम यादव ने मीडिया कर्मियों से कहा कि इस मामले की जांच चल रही है जो भी दोषी होगी उसके ऊपर करवाई की जाएगी ।
खगड़िया से रविकांत कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.