City Post Live
NEWS 24x7

‘जय बजरंगबली’ की तर्ज पर बना दी ‘जय मोदीबली’ की पेंटिंग, लिख दिया मोदी चालीसा

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

‘जय बजरंगबली’ की तर्ज पर बना दी ‘जय मोदीबली’ की पेंटिंग, लिख दिया मोदी चालीसा.

सिटी पोस्ट लाइव : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)की एक तस्वीर सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है.मोदी के एक प्रशंसक ने मोदी को कोरोना के संकट के दौर में एक अलग अंदाज में पेंटिंग के जरिये प्रस्तुत किया है.उन्हें एक खास रूप में प्रस्तुत करने की कोशिश की है. कुछ वर्षों पहले एंग्री हनुमान का कंसेप्ट देश-विदेश में काफी लोकप्रिय हुआ था. इसी तर्ज पर पीएम मोदी के एक प्रशंसक मुंगेर के चित्रकार राजीव रंजन ने अपनी चित्रकारी के जरिए एक नया कॉन्सेप्ट दिया है. उन्होंने पीएम मोदी को अपनी पेंटिंग  को ‘जय मोदीबली’ नाम दिया है.

पेंटिंग जय बजरंगबली के भाव के समांनांतर है. इतना ही नहीं राजीव राज ने ‘जय मोदीबली‘ की अपनी पेंटिंग बनाने के साथ चंद लाइनों की चौपाई भी यूं लिख डालीं है-जय नरेंद्र ज्ञान गुन सागर,जय मोदी तिहुं लोक उजागर,विकास दूत अतुलित साहस धामा,अति ओजस्वी दामोदर नंदन,तेज विकास हेतु जगवंदन,हाहाकार मच्यो जग भारी,सक्यो न जब कोउ संकट टारी,शत्रुनाश कीजौ तुम आकर,देश निहाल होई तुमको पीएम पाकर!

अपनी पेंटिंग और चौपाइयों को लेकर राजीव रंजन कहते हैं  कि पीएम मोदी ही मौजूदा माहौल से हमें उबार रहे हैं और आगे भी उबारेंगे. वे बली इसलिए हैं कि लगातार विकास केलिए  काम करते आ रहे हैं और वे देश के शत्रुनाशक हैं.इस मोदीबली पेंटिंग में पीएम नरेंद्र मोदी के पैरों तले करोना को दबाए दिखाए गया है. जिसकी जीभ निकली हुई है. मोदीबली को भारत के पहाडनुमा नक्शा, बजरंगबली की तरह दोनों हाथों में चित्रकार ने उठा कर दिखाया है. जिसमें पूंछ लिपटी है. राजीव इस बारे में कहते है कि लिपटी पूंछ का मतलब यह हुआ कि मोदी जी ने भारत में जबरदस्त लॉकडाउन कर रखा है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.