सड़क हादसों पर रोक लगाने को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश
सड़क हादसों पर रोक लगाने को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: जिले में सड़क हादसों पर रोक लगाने को लेकर एसपी अजय लिंडा ने सोमवार को सभी थाना, ओपी और पुलिस पिकेट प्रभारी को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया है। एसपी की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक बाइक पर बिना हेलमेट के ड्राइविंग करने, तीन से अधिक सवार होकर यात्रा करने वालों, ड्राइविंग करते हुए कोई भी वाहन चालक अगर मोबाइल से बात करता हो तो तत्काल गाड़ी जब्त, रश ड्राइविंग और ओवर स्पीड ड्राइविंग करने वालों पर तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाएगी।