City Post Live
NEWS 24x7

लोगों के लिए खुली इंडो नेपाल सीमाएं, कोरोना गाइडलाइन्स के साथ कई नियम और शर्तें भी लागू

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: मधुबनी जिले के जयनगर अनुमंडल क्षेत्र के इंडो नेपाल बॉर्डर पर आम लोगों और यात्रियों के आवागमन शुरू हो गया है. भारत-नेपाल सीमा खुलने से लोगों में खुशी की लहर देखी जा रही है. बता दें कि, कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 24 मार्च 2020 को बॉर्डर सील किया गया था. भारत में कोरोना संक्रमण काबू में होने के बाद फ‌र्स्ट फेज के बाद ही भारत की ओर से सीमा को खोल दिया गया था, लेकिन नेपाल की ओर से बार्डर लगातार सील ही रहा.

सिरहा जिला नेपाल के सीडीओ ने बताया है कि सरकार ने बार्डर को कोरोना गाइडलाइन की शर्तों के साथ खोला है. इसमें भारतीय 4 पहिया वाहनों को नेपाल आने के लिए भंसार कराना अनिवार्य है. वहीं पैदल, साइकिल व बाइक से सीमा पार करने वालों के पास कोविड़ जांच रिपोर्ट व कोविड वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र होना आवश्यक है. अगर कागजात नहीं है तो संबंधित को नेपाल में आवाजाही की अनुमति नहीं मिलेगी. हालांकि नेपाल के बार्डर खुलने से नेपाल और भारतीय सीमावर्ती गांव के लोग काफी राहत महसूस कर रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, भारत की ओर से सीमा पूरी तरह नहीं खुला हैं. निजी वाहनों का परिचालन नहीं हो रहा हैं. पूर्व की तरह ही नियम शर्ते लागू है. एसएसबी को सरकार और विभागीय किसी भी प्रकार का निर्देश अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है. निर्देश मिलते ही निजी वाहनों का परिचालन की शुरुआत होने के आसार बहुत जल्द हो सकती हैं. वहीं भारत और नेपाल के आम आदमी के बीच खुशियों का आसार देखा गया है.

मधुबनी से आलोक कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.