City Post Live
NEWS 24x7

भारत बंद का भोजपुर में दिखा पुरजोर असर, आरा स्टेशन पर बंद समर्थकों ने रोकी ट्रेन

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

भारत बंद का भोजपुर में दिखा पुरजोर असर, आरा स्टेशन पर बंद समर्थकों ने रोकी ट्रेन

सिटी पोस्ट लाइव : “संविधान बचाओ संघर्ष समिति” द्वारा किये गए भारत बंद का असर बिहार के भोजपुर में पुरजोर देखने को मिल रहा है। केन्द्र सरकार द्वारा लागू 13 पॉइन्ट रोस्टर के खिलाफ किये गए भारत बंद के एलान का असर भोजपुर के अलावा अन्य जिलों में भी देखने को मिल रहा है। संविधान बचाओ संघर्ष समिति द्वारा बुलाये गए इस भारत बंद में राजद, रालोसपा पार्टी सहित महागठबंधन के अन्य दलों ने भी समर्थन दिया है।

बिहार के भोजपुर में आरा रेलवे स्टेशन के डाउन लाइन पर बंद समर्थकों ने 19421 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस को रोककर जमकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। बंद समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प भी देखी गई। बंद समर्थक ट्रेन के इंजन पर भी चढ़कर जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। देश के विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति में एससी/एसटी और पिछड़े वर्ग के आरक्षण के खिलाफ 13 पॉइंट रोस्टर लागू किये जाने को लेकर दलित आदिवासी समुदायों के लोगों में आक्रोश है। आक्रोशित बंद समर्थकों का आरोप है कि केंद्र सरकार संविधान को समाप्त करना चाहती है। लोगों का कहना है कि मौजूदा सरकार अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति सहित पिछड़े वर्ग के लोगों को शिक्षक बनने से रोकना चाहती है।

मालूम हो कि इलाहबाद हाईकोर्ट के द्वारा दिए गए 13 पॉइंट रोस्टर के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दो बार मुहर लगाने वाले के खिलाफ एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग में भारी रोष है। अप्रैल 2017 में इलाहबाद हाईकोर्ट ने यूजीसी से फंडेड उच्च शिक्षण संस्थाओं में शिक्षक भर्ती के वक्त संस्था के बजाए विभाग को यूनिट मानकर आरक्षण का लाभ दिया जाए इसका निर्णय लिया था। मालूम हो कि पहले 200 पॉइंट रोस्टर प्रणाली थी, जिससे चौथे, सातवें और 13वें पद पर इन तीन वर्गों के अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ मिल जाता था, लेकिन 13 पॉइंट रोस्टर के चलते इसका लाभ मिलना लगभलग नामुनमिन हो गया है। इसी 13 पॉइंट रोस्टर की जगह 200 पॉइंट लागू करने के लिए भारत बंद की मांग की जा रही है। इसी गुस्से को लेकर आज 5 मार्च को भारत बंद का एलान किया गया था। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर लोगों तक इस बंद में शामिल होने का आग्रह किया जा रहा था। अब देखना दिलचस्प होगा क्या केंद्र सरकार अध्यादेश लाएगी, या भारत बंद का रिएक्शन देखा जाएगा।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.