City Post Live
NEWS 24x7

बिहार 102 एंबुलेंस कर्मी अपनी 8 सूत्री मांग पूरी नहीं होने पर किया अनिश्चितकालीन हड़ताल

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : आठ सूत्री मांगों को लेकर 102 एम्बुलेंस कर्मी अपनी वाहनों को सदर अस्पताल परिसर में खड़ा कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अमित कुमार पांडेय ने कहा कि कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में डालकर दिन-रात लोगों की सेवा में लगे रहे. प्रोत्साहन राशि तो दूर वेतन वृद्धि तक की मांग को नहीं मानी गई. जिससे चालकों में आक्रोश है. उन्होनें कहा कि न्याय संगत मांग अगर पूरी नहीं होती है तो 102 एंबुलेंस कर्मी राज्यव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल में कदम पीछे नहीं खींचेगी.

हम सरकार से मांग करते हुए कहा कि कोविड-19 के दौर में 8 घंटे की जगह जो 12 घंटे काम लिए गए हैं उसका अतिरिक्त भुगतान किया जाए और एक महीने की प्रोत्साहन राशि दी जाए. श्रम कानून का भी पालन नहीं करवाया जाता है. कर्मचारी संघ ने मांगे नहीं माने जाने पर नालंदा से निकलकर पटना तक जाने की बात कही है. अगर समय रहते सरकार हमारी बातों पर ध्यान नहीं देती है तो आगामी चुनाव में बिहार सरकार को इसके परिणाम भुगतनी पड़ेगी. कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से प्रसव समेत अन्य मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.