सिटी पोस्ट लाइव: इस बार लोगों को हरिद्वार जाकर कुंभ मेला घुमना है तो, रेल यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी कर गयी है. दरअसल, कुंभ मेला 27 फ़रवरी से शुरू होने जा रहा है लेकिन हरिद्वार जाने के लिए केवल वही लोग ट्रेन की यात्रा कर सकते हैं जिन्होंने कोरोना टेस्ट करवाया हो. यात्रियों को अपने यात्रा के दौरान आरटीपीसीआर निगेटिव जांच रिपोर्ट साथ रखना अनिवार्य होगा.
इस मामले में पूर्व मध्य रेलवे के हाजीपुर जोन ने शुक्रवार को नोटिफिकेशन जारी किया है. इस नोटिफिकेशन में कहा गया है कि हरिद्वार में कुंभ मेला 27 फरवरी से शुरू होने जा रहा है और यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं. वहीं एहतियात के लिए ऐसा किया गया है. इसके साथ ही किसी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए ट्रेन से हरिद्वार पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को यात्रा से पूर्व रजिस्ट्रेशन करवाना भी अनिवार्य है.
इसके लिए एक वेबसाइट भी जारी कर दी गयी है. जिन लोगों के पास कोरोना जांच की रिपोर्ट नहीं होगी उन्हें स्टेशन से बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी जाएगी. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए व्यवस्था के तरफ से इस तरह का कदम उठाया गया है.
Comments are closed.