सिटी पोस्ट लाइव : जिले के भोरे विधानसभा क्षेत्र से सैकडों नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जन अधिकार पार्टी (लो) की सदस्यता ग्रहण की. मंदिरी स्थित जाप कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने भोरे विधानसभा से इंजीनियर मनोज कुमार बैठा, विनय पांडे (भाजपा नगर पंचायत उपाध्यक्ष), राजद से जियाउल हक, योगेंद्र प्रसाद यादव, राजा बाबू वर्मा, और वाल्मीकि बैठा को जाप की सदस्यता दिलाई।
मिलन समारोह को सम्बोधित करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि बिहार की जनता वर्तमान सरकार से परेशान हैं. सरकार की गलत नीतियों के कारण गरीबी और भुखमरी बढ़ी हैं। बिहार की स्थिति अच्छी नहीं है। सरकार लोगों पर लाठियां बरसा रही हैं। हाल ही में शिक्षकों और प्रोफेसरों पर सरकारी लाठियां भांजी जा रही हैं। जाप सुप्रीमो ने कहा कि केंद्र सरकार, बिहार के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। बिहार को जीएसटी का पैसा अभी तक नहीं मिला हैं।
जिससे बिहार में विकास का कोई काम नहीं हो रहा हैं। कई बार प्रधानमंत्री ने बिहार के लिए विशेष पैकेज देने की बात की थी लेकिन आज तक एक पैसा नहीं मिला है। पप्पू यादव ने कहा की जाप की नीतियों और कार्यक्रमों से प्रभावित होकर लोग हमसे जुड़ रहे हैं। मिलन समारोह में कुम्हरार विधानसभा से अरविंद यादव और मुसहर सेवा संघ से रामनारायण मांझी ने पप्पू यादव जी के समक्ष जन अधिकार पार्टी की सदस्यता ली। मौके पर राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद, राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेमचन्द सिंह, राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू मौजूद थे।
Comments are closed.