सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में मानसून काफी सक्रीय है. मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. अधिकतर जगहों पर ठनका और भारी बारिश के आसार है. बिहार आपदा विभाग की ओर से राज्य के 9 जिलों में बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है. आपदा विभाग ने सभी 9 जिलों के डीएम को पत्र लिखकर सचेत किया है.
आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी पत्र के मुताबिक 18 जुलाई से लेकर 22 जुलाई तक मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. नेपाल के तराई इलाके और नेपाल से सटे उत्तर बिहार के जिलों में भारी वर्षा होने का अनुमान लगाया गया है. जिसके कारण दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, खगड़िया, पूर्वी चंपारण, शिवहर, समस्तीपुर और बेगूसराय जिले के डीएम को पत्र लिखकर सचेत किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार ट्रफ लाइन पटना से होकर गुजरने की वजह से बारिश ज्यादा हो रही है. राजधानी में अगले 72 घंटे भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. बिहार में अब तक सामान्य से लगभग 36 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है. जिसके कारण उत्तर बिहार की कई नदियां उफान पर हैं. कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. कोसी और अवधारा समूह की नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है.
आइएमडी, पटना की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक प्रदेश के 30 से अधिक जिलों में मध्यम से भारी बारिश के आसार है. खासतौर पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. उम्मीद जतायी जा रही कि आज सोमवार को प्रदेश में 25 मिमी से अधिक औसत बारिश हो सकती है. गोपालगंज, सुपौल, मधुबनी, और मुजफ्फरपुर से लगातार बाढ़ की तस्वीरें आ रही हैं.सैकड़ों गावों में में पानी घुस गया है. हजारों गावों में बाढ़ का पानी घुस गया है.हजारों लोग बांधों पर शरण लिए हुए हैं. जिंदगी बांधों और नावों पर ठहर गई है.
Comments are closed.