City Post Live
NEWS 24x7

जंगल से आबादी वाले क्षेत्र में बढ़ रहा है हाथियों का झुंड, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : नवादा जिले के लोगों को गजराज के परिवार के दर्शन का मौका मिला है. हालांकि इसमें कोई खुशी की बात नहीं है क्योंकि झुंड में 9 जंगली हाथी शामिल है और इसकी वजह से लोगों में दहशत व्याप्त है. खबर है कि नवादा जिला के रजौली अनुमंडल में जहां 9 जंगली हाथियों का झुंड रजौली प्रखंड के रतनपुर गांव की तरफ बढ़ रहा है. जिसे लेकर गांव में दहशत व्याप्त हो गया है. फिलहाल हाथियों का झुंड गांव से सटे जंगल में उत्पात मचा रहा है. कई पेड़ों को हाथियों ने नुकसान पहुंचाया है.

वन विभाग के अधिकारियों के साथ ही डीएम को भी सूचना दे दी गई है. सूचना मिली है कि हाथियों ने इसके पहले समवर्ती क्षेत्र झारखंड के कोडरमा जिले के कई घरों को क्षति पहुंचाया है. रजौली के रतनपुर से करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर है. वहीं सूचना के बाद अधिकारी के द्वारा टायर जलाकर हाथी को भगाने की कोशिश की जा रही है.

वन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि अभी किसी भी प्रकार का कोई नुकसान किसी को नहीं हुआ है. हम लोगों के द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए कह दिया गया है. इसके अलावा टायर जलाकर हाथी को जंगल में भेजने की कोशिश की जा रही है. बता दें प्रशासन और वन विभाग की टीम हाथियों पर बारीकी से नजर बनाए हुए है. ताकि ये जंगली हाथी किसी को नुकसान न पहुंचा पाए.

रजौली से सनोज कुमार संगम का खास रिपोर्ट देखें

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.