रामगढ़ में भूख से हुई मौत के लिये हेमंत सरकार दोषी : दीपक प्रकाश
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने रामगढ़ जिलान्तर्गत गोला प्रखंड के संग्रामपुर निवासी उपासी देवी की भूख से हुई मौत के लिये राज्य सरकार और ज़िला प्रशासन को जिम्मेवार बताया है। प्रकाश ने शुक्रवार को कहा कि हेमंत सरकार को गरीबों, मजदूरों की कोई चिंता नहीं है। लॉक डाउन के मद्देनजर उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिये राज्य सरकार ने न कोई विशेष तत्परता दिखाई और न ही कोई मुकम्मल तैयारी ही की। इसके कारण राज्य में गरीब भूख से मरने को विवश है। प्रकाश ने कहा कि केंद्र सरकार ने निर्देश जारी करते हुए सभी प्रदेशों को लॉक डाउन के दौरान जन वितरण प्रणाली से सभी गरीबों, जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध कराना अनिवार्य किया है। फिर भी ज़िला प्रशासन ने ठोस कदम नहीं उठाये, जिसका दुष्परिणाम सामने है कि गरीब , मजदूर आज भूख से मरने को विवश हैं।
प्रकाश ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता कोरोना संकट के बीच लॉक डाउन में गरीबों, मजदूरों को भोजन और राशन उपलब्ध करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में यह कार्य हो रहा लेकिन रामगढ़ ज़िला प्रशासन ने इस वितरण को रोकने का काम किया जो मानवता विरुद्ध कार्य है। उन्होंने कहा कि एक तो प्रशासन ने अपनी जिम्मेवारी नहीं निभाई, दूसरी ओर जो सेवा कार्य के लिये इस संकट में बाहर आ रहे हैं उन्हें रोकने का कार्य भी कर रही है। प्रकाश ने कहा कि कांग्रेस को गरीबों की चिंता नहीं है। इनके मंत्री तो सिर्फ अपने क्षेत्र विशेष और समुदाय विशेष को राहत पहुंचाने में लगे हैं। इसके लिए वे सारे नियमों को ताख पर रख चुके हैं। प्रकाश ने कहा कि मृतका के पोस्मार्टम रिपोर्ट को बदलकर दोषियों को बचाने की कोशिश की जा रही है।
Comments are closed.