नशा करने से इंसान की बुद्धि और विवेक दोनों की अकाल मृत्यु हो जाती है : गुप्तेश्वर पांडेय
सहरसा के कला भवन में शराबबंदी को लेकर हुआ जनजागरण सभा
नशा करने से इंसान की बुद्धि और विवेक दोनों की अकाल मृत्यु हो जाती है : गुप्तेश्वर पांडेय
सिटी पोस्ट लाइव, स्पेशल : आज सहरसा जिला मुख्यालय के सुपर बाजार स्थित कला भवन में शराबबंदी और शराब नहीं पीने को लेकर जनजागरण सभा का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में जहाँ महिला कलेक्टर शैलजा शर्मा, एसपी राकेश कुमार, एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे, वहीँ कला भवन की तमाम कुर्सियाँ लोगों से भरी रहीं। इस कार्यक्रम के मुख्य अथिति और वक्ता राज्य के बीएमपी के डीजी गुप्तेश्वर पांडेय थे। सहरसा पुलिस द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में गुप्तेश्वर पांडेय एक दार्शनिक और ओजस्वी वक्ता के रूप में शराब और अन्य नशे के बुरे परिणाम से लोगों को दो-चार करा रहे थे।गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि नशा करने से इंसान की बुद्धि और विवेक दोनों की अकाल मृत्यु हो जाती है, और फिर नशे में लोग तरह-तरह के अनाचार, दुराचार और अपराध करते हैं। बिहार के विभिन्य जिलों में जनजागरण सभा को संबोधित कर चुके श्री पांडेय ने कहा कि मंडन मिश्र की धरती सहरसा में उनकी यह 77 वीं सभा है। उन्होनें ब्रितानी हुकूमत पर भी तंज कसे और तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि ब्रितानियों ने हमारी संस्कृति को नष्ट किया और नशा जैसी गलत आदत की शौगात हमें देकर गए। उन्होंने सभी लोगों से संकल्प लेने को कहा कि वे खुद से लेकर अपने घर-परिवार को नशे से दूर रखें और औरों में भी इस चेतना को भरने का काम करें।
उन्होंने बड़े साफ लहजे में कहा कि बिहार को पूर्ण रूप से शराब मुक्त बनाना है। शराब के धंधे से जुड़े लोगों के साथ-साथ जो अधिकारी और कर्मचारी अप्राद के धंधे में सलग्न पाए गए उनपर भी कठोर कारवाई होगी। गुप्तेश्वर पांडेय ने संस्कृत के श्लोक और विभिन्य उदाहरणों के माध्यम से शराब और अन्य नशे से लोगों को बचने की ताकीद करी। वाकई में उनकी भाषा और सधी हुई शैली के लोग बेहद कायल हुए। श्री पांडेय ने कहा कि उन्होंने एक चिंगारी और लौ जलाया है जिसे बिहार के लोगों को विशाल और विराट शक्ल देकर बिहार को शराब मुक्त बनाना है। सभा में लगातार तालियों की गड़गड़ाहट होती रही, जो इस बात की तकसीद कर रही थी कि लोगों को गुप्तेश्वर पांडेय की बात भा रही है और लोग उसपर अमल करने का मन बना रहे हैं।
सहरसा से संकेत सिंह की स्पेशल रिपोर्ट
Comments are closed.