City Post Live
NEWS 24x7

बेगूसराय में शहादत के नाम लोक आस्था का महापर्व, घाटों पर लेफ्टिनेंट श्रृषि रंजन की पेंटिंग

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर पोखरों को सजा कर तैयार कर लिया गया है। रतनपुर का विष्णुपुर चतुर्भुज पोखर और शहर का विष्णु पोखर इस बार शहीदों की श्रद्धांजलि के साथ छठ पर्व मनाया जाएगा। रतनपुर बिशनपुर पोखर मंच का नाम जम्मू कश्मीर में शहीद हुए लेफ्टिनेंट श्रृषि रंजन के नाम पर किया गया है तो वहीं विष्णु पोखर पर भी शहीद ऋषि रंजन की तस्वीरों को की चित्रकारी की गई है।

रतनपुर बिशनपुर चतुर्भुज पोखर पर हमेशा से शहीदों के सम्मान में यहां पर कई तरह के कार्य किए गए हैं। उरी हमले में शहीद लोगों के नामों पर पोखर पर पौधे लगाए गए हैं वहीं पोखर के पास चिल्ड्रन पार्क बनाया गया है जिसका नाम भी शहीद पार्क रखा गया है। छठ पर्व को लेकर पोखर को रंग रोगन किया गया है साफ सफाई के साथ-साथ छठ व्रतियों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसको लेकर पोखर में बैरिकेडिंग भी की गई है।

आप तस्वीरों में भी देख सकते हैं किस कदर पोखर के चार दीवाली पर शहीद ऋषि रंजन की तस्वीर की चित्रकारी की गई है। पूर्व मेयर संजय कुमार और वार्ड पार्षद बमबम कुमार ने बताया कि इस बार बेगूसराय का लाल शहीद हुआ है तो शहीदों को नाम पर छत इस पोखर पर किया जा रहा है क्योंकि जो छठ व्रती और अन्य लोग पोखर पर पूजा में शामिल होने आए तो उन्हें देशभक्ति का भी जज्बा रहे और शहीदों की चित्रकारी देखकर उन्हें याद कर सकें।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.