City Post Live
NEWS 24x7

बेगूसराय : गिरिराज सिंह ने महिलाओं को आधुनिक खेती के बारे में बताया

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह बनद्वार गांव पहुंचकर महिलाओं को आधुनिक खेती के बारे में बताया और कृषि को ड्रोन से जोड़ा। गिरिराज सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने ड्रोन का इस्तेमाल सर्जिकल स्ट्राइक के करने के बाद अब इसे खेतों में ले जाने का आह्वान किया है। इसी परिप्रेक्ष्य में आज अटल बिहारी बाजपेयी के जयंती पर हमने सदर प्रखंड के वनद्वार कोठी में खेती में ड्रोन का डिमोन्सट्रेन किया है।

इस मौके पर आधुनिक खेती में रुचि रखने वाले एमएलसी सर्वेश सिंह, विधायक कुंदन कुमार सिंह, कृषि वैज्ञानिक व मल्टीप्लेक्स कंपनी के अधिकारी व बड़ी संख्या में जीविका दीदी वो किसान मौजूद थे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने जीविका के सेल्फ हेल्प ग्रुप को ऐच्छिक कोष से एक ड्रोन खरीद कर देने का एलान भी किया। जीविका दीदी को ड्रोन उड़ाने का भी प्रशिक्षण दिया गया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ड्रोन से खेती के कई फायदे हैं। उन्होंने कहा कि जब हम कोई कीटनाशक का छिड़काव मैनुअल करते हैं तो मानव शरीर पर असर पड़ता है जबकि ड्रोन से छिड़काव में कोई खतरा नहीं है।

उन्होंने कहा कि खासकर फलदार पेड़ पर दवा के छिड़काव में समस्या आती थी। अब जब ड्रोन से छिड़काव होगा तो पेड़ से गिरने का खतरा नहीं रहेगा। दवा का बड़ा बूंद नहीं बनेगा, दवा हर पत्ते पर पड़ेगा। समय की बचत होगी। इससे किसानों को बड़ा लाभ होगा। ड्रोन से रोजगार के अवसर भी पैदा होगा। 60- 70 के दशक में हरित क्रांति आई थी और अब बिहार में पहली बार कृषि में ड्रोन का इस्तेमाल हो रहा है इससे किसानों को काफी फायदा होगा।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.