महिला दिवस पर पटना की महिलाओं को बस और पार्कों में जाने के लिए मुफ्त सेवा
सिटी पोस्ट लाइव : आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है. इस अवसर पर पटना की महिलाओं को बिहार के मुखिया ने तोहफा दिया है. जहां परिवहन विभाग ने बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी तो वहीँ पार्कों में मुफ्त एंट्री दी गई है. रविवार को परिवहन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल ने घोषणा करते हुए बताया कि आज पटनासे चलने वाले सभी सिटी बसों में महिलाओं को कोई किराया नहीं लगेगा. आज के दिन कोई भी महिला कहीं भी फ्री में यात्रा कर सकेंगी. मतलब आज महिला जहां भी घुमने जाने का प्लान बनाईं है, और वे सिटी बस का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें कोई किराया नहीं देना होगा.
बता दें सिर्फ परिवहन विभाग ही नहीं वन एवं पर्यावरण विभाग ने भी एक तोहफा दिया है. महिला दिवस के अवसर पर वन्य एवं पर्यावरण विभाग ने पटना के सभी पार्कों और पटना जू में प्रवेश नि:शुल्क कर दिया है. पटना में सुबह 6:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक पार्कों और जू में महिलाओं की इंट्री होगी उस पर कोई शुल्क नहीं लगेगा. महिलाओं के लिए जू में व्यवस्था करते हुए अलग से गेट बनाया गया है. महिला दिवस पर आज रेलवे ने भी महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था की है. पटना का गुलजारबाग रेलवे स्टेशन आज महिलाओं के हवाले कर दिया गया है. स्टेशन पर टिकट काटने, टिकट जांचने से लेकर ट्रेन चलाने तक सभी काम आज महिलाओं को सौंपा गया है.
पटना से बंदना शर्मा की रिपोर्ट
Comments are closed.