सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कड़ाके की ठंड जारी है. राजधानी पटना सहित राज्य के अधिकांश जिले रविवार की सुबह भी पूरी तरह से कोहरे (Fog) की चपेट में हैं. हालात ऐसे हैं कि सड़क पर गाड़ियों का चलना भी मुश्किल हो गया है. ठंड और कोहरे का असर सड़क और हवाई दोनों यातायात पर पड़ रहा है. तीन दिनों बाद आज साढ़े ग्यारह बजे सूरज का दर्शन राजधानी पटना समेत राज्य के कई जिलों में हुआ है.गौरतलब है कि पिछले चार दिनों से प्रदेश के कई जिलों में लोगों को सूरज के दर्शन भी नहीं हुए थे.. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक शनिवार को बिहार (Bihar News) का अधिकतम तापमान पांच डिग्री तक नीचे चला गया था.रविवार को सूरज दिखा तो लोगों ने राहत की सांस ली.लेकिन मौसम का मिजाज कबतक बदलेगा कह पाना मुश्किल है.
बिहार में शनिवार को सबसे अधिकतम तापमान डेहरी में 22.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया . गया में सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना में तापमान 16.2 और 10.8, गया में 19.9 और 5.4, भागलपुर में 17.3 और 11.1 जबकि पूर्णिया में 16.6 और 11.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग की मानें तो अगले दो से तीन दिनों तक मौसम के इसी तरह बने रहने के आसार हैं.
कोहरे की वजह से पुरे प्रदेश में यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. घने कोहरे की वजह से दिन में भी लोगों को शनिवार को वाहनों के लाइट जलाने पड़े.लेकिन रविवार की सुबह में कोहरे का कहर थोडा कम हुआ और दोपहर से पहले सूरज नजर आया.सिटी पोस्ट संवाददाता के अनुसार खराब मौसम और कोहरे की वजह से पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर दो दर्जन विमान से उड़े और उतरे. शनिवार की शाम तक ही कई विमानों को रद्द किया जा चुका था.
Comments are closed.