City Post Live
NEWS 24x7

भागलपुर : मवेशियों के लिए भटक रहे किसान, कई किलोमीटर दूर से पैदल चलकर ला रहे चारा

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

भागलपुर : मवेशियों के लिए भटक रहे किसान, कई किलोमीटर दूर से पैदल चलकर ला रहे चारा

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लॉक डाउन का बड़ा असर बेजुबान जानवरों पर पड़ रहा है। घूम-घूम कर चारा खाने वाले ये जानवर भी अपने मालिक के गुसलखाने में पड़े हैं। ये जानवर भी सरकार से मदद मांग रहे हैं लेकिन इनकी भाषा को समझ नहीं पा रहा है। इनकी भी बेबसी को देखो सरकार। लॉक डाउन के कारण मवेशी पालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मवेशी पालने वाले लोगों को जानवरों का चारा खरीदने के लिए भागलपुर के दियारा क्षेत्रों में पैदल या साईकिल के द्वारा जाना पड़ रहा है,जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । मवेशी पालने वाले लोग, 25 किलोमीटर दूर सुबह-सुबह दियारा पहुंचकर भूखे-प्यासे जानवरों का चारा खरीदते हैं और फिर साइकिल पर लादकर पैदल ही,अपने अपने घरों को वापस लौटते हैं ।

इस दौरान उन्हें कई घंटों तक भूखे और प्यासे भी रहना पड़ता है । मवेशी पालकों ने कहा कि हम सभी तो किसी तरह रह जाएंगे लेकिन बेजुबान जानवर को यदि भोजन और चारा नहीं मिलेगा,तो उनका गुजारा कैसे होगा ? इस समय पुलिस वाले देवदूत की भूमिका में हैं ।भूखे- प्यासे पशुपालकों को ट्रैफिक इंस्पेक्टर के.के. शर्मा के द्वारा कचहरी चौक के समीप बिस्किट और पानी भा के समीप दिया गया । विपदा बड़ी है ।इससे उबरने में समय लगेंगे ।इस दौरान सरकार को इन बेजुबान पशुओं और पशुपालकों के लिए अलग से चिंता करने और कोई ठोस व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने की जरूरत है ।

सिटी पोस्ट के मैनेजिंग एडिटर मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.