सिटी पोस्ट लाइव: अब्दुल बारी सिद्दीकी जो कि बिहार के दरभंगा जिले के केवटी विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी है और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री भी रह चुके हैं. खबर है कि कोविड-19 के नियमों के उल्लंघन के सिलसिले में केवटी थाने में एफआईआर किया गया है. मालूम हो कि राजनितिक दल के नेता बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जनता से वोट की अपील करने के लिए लोगों से रूबरू हो रहे हैं.
दरअसल अब्दुल बारी सिद्दीकी पर यह मामला बिना अनुमति के 500 कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने और कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन कर राजद कार्यालय का उद्घाटन करने के आरोप में दर्ज कराया गया है. इस मामले में अब्दुल बारी सिद्दीकी के साथ-साथ राजद के दरभंगा जिलाध्यक्ष राम नरेश यादव पर भी केस दर्ज किया गया है.
खबर के मुताबिक, केवटी अंचलाधिकारी अजित कुमार झा ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली कि राजद की एक बैठक हो रही है जिसकी प्रशासनिक अनुमति नहीं ली गयी. साथ ही इस बैठक में कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. 500 लोग इकट्ठा मिले और वहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं होते हुए देखा गया. केवल 10 प्रतिशत लोगों ने ही मास्क पहना था. वीएसटी की टीम ने बैठक की वीडियोग्राफी की थी जिसके तहत अब्दुल बारी सिद्दीकी पर मामला दर्ज किया गया.
Comments are closed.