सिटी पोस्ट लाइव : पैक्स चुनाव, 2021 में स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण एवम भयरहित मतदान संपन्न करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने अपने संयुक्त आदेश के तहत जिले के तेज तर्रार अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति सेक्टर दंडाधिकारियों एवं जोनल दंडाधिकारियों सहित अन्य पदाधिकारियों के रूप में किया है। जिले के रुनीसैदपुर, बैरगनिया, बाजपट्टी, बथनाहा, बेलसंड, चोरौत, डुमरा, नानपु,र पिपराही, परसौनी, पुपरी, रीगा, सोनबरसा, सुप्पी व सुरसंड में पूर्वाहन 6:30 बजे से अपराहन 4:30 बजे तक जिले के कुल 15 प्रखंडों में शांतिपूर्ण संपन्न हो रहा है।
पैक्स चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के उद्देश्य से सभी प्रखंड अंतर्गत पड़ने वाले निर्वाचन क्षेत्रों को 44 सेक्टर में विभक्त कर कुल 88 सेक्टर दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। पैक्स चुनाव को शांतिपूर्वक, स्वच्छ एवं निष्पक्ष संपन्न कराने हेतु कुल निर्वाचन क्षेत्रों को 17 जोन में विभक्त कर प्रत्येक जोन में जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। 98 गश्ती सह संग्रहण दल की प्रतिनियुक्ति की गई है।
सीतामढ़ी से आदित्यानंद आर्य की रिपोर्ट
Comments are closed.