City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में शुरू हुई नौकरियों की बरसात, प्रवासी लोगों के लिए लगा रोजगार मेला

ब्रावो फार्मा व जिला प्रसाशन के संयुक्त तत्वावधान में लगा है नियोजन मेला

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : “बिहार ने ठाना है, यहीं पर कमाना है” को अमलीजामा पहनाने की बिहार सरकार की मुहिम अब रंग लाने लगी है. एक ओर जहां पूरे बिहार में लाखों मजदूर अपनी रोज़ी रोटी छोड़ अपने घर वापसी कर चुके हैं व अब यहीं पर रोज़गार की तलाश कर रहे है तो उनके लिए खुशखबरी है, खुशखबरी भी कुछ ऐसी वैसी नही बल्कि आजीविका से जुड़ी है. क्योंकि आज मोतिहारी की एक स्वयंसेवी संस्थान ब्रावो ने बिहार सरकार के श्रम मंत्रालय के सहयोग के माध्यम से सैकड़ो लोगों को नौकरी देने जा रही हैवो भी उनके गृह जिले में.

दरअसल आज मोतिहारी के नगर भवन में श्रम मंत्रालय व ब्रावो फाउंडेशन ने चम्पारण के युवाओं के लिए आशा की एक किरण के साथ नियोजन मेला का आयोजन किया. जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी शिर्षत कपिल अशोक व प्रसिद्ध समाजसेवी श्रीकांत पांडेय ने संयुक्त रूप से किया. प्रवासी मजदूर व विभिन्न विधाओं में पारंगत लगभग 19 कैटगरी में आज नौकरियों के मेला लगा है. नौजवानों के आंखों में एक सुनहरे भविष्य की चाहत लिए कई सपनों को संजोने वाली इन तस्वीरों को जरा गौर से देखिये.

सबकी एक ही चाहत है. अपने गांव अपनी मिट्टी की सेवा के साथ अपने शहर में एक छोटी सी नौकरी यही कारण था कि आज मोतिहारी में आयोजित इस रोज़गार मेले में अभियर्थियों की भारी भीड़ लग गयी. लड़कों के साथ लड़कियों की भी अच्छी खासी तादात थी और आज सभी ने आवेदन देकर अपनी सहभागिता प्रदान की. वही इस मौके पर जिलाधिकारी ने ब्रावो फाउंडेशन के कार्यो की सराहना की व आगे भी उसे ऐसा करने के लिए प्रेरित किया साथ ही बिहार सरकार व केंद्र सरकार के प्रवासी मजदूरो के प्रति सरकार की नीतियों की भी चर्चा की.

कुल मिलाकर ये कहा जाय कि आज महात्मा ग़ांधी की धरती से ब्रावो फाउंडेशन ने एक नई उम्मीद की किरण इन प्रवासी मजदूरों की आंखों में दी है व बिहार व चम्पारण के लिए एक नई रोज़गार क्रांति की शुरुवात की है तो अतियोसक्ति नही होगी.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.