City Post Live
NEWS 24x7

बिहार के हाथ में रांची हाईकोर्ट की कमान, डॉ. रवि रंजन बने मुख्य न्यायाधीश

झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन .

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

बिहार के हाथ में रांची हाईकोर्ट की कमान, डॉ. रवि रंजन बने मुख्य न्यायाधीश.

सिटी पोस्ट लाइव : न्यायाधीश डॉ रवि रंजन (Judge Dr. Ravi Ranjan) झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) के मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice) बनाए गए हैं. केंद्र सरकार की अधिसूचना पर राष्ट्रपति ने जस्टिस डॉ. रवि रंजन को झारखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है. राष्ट्रपति कार्यालय के द्वारा इस सिलसिले में जारी वारंट हाईकोर्ट पहुंचने के बाद राज्यपाल से मिलकर मुख्य न्यायाधीश के शपथ ग्रहण के लिए तारीख निर्धारित की जाएगी. तारीख तय होते ही न्यायाधीश डॉ रवि रंजन झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे.

इससे पहले न्यायधीश डॉक्टर रवि रंजन पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab and Haryana High Court) के मुख्य न्यायधीश थे. डॉ. रवि रंजन ने वर्ष 1989 में पटना विश्वविद्यालय से लॉ की डिग्री हासिल करने के बाद 4 दिसंबर 1990 को पटना हाईकोर्ट में प्रैक्टिस शुरू की. 1997 में वे पटना हाईकोर्ट में केंद्र सरकार के स्टैंडिंग काउंसिल नियुक्त किए गए. वर्ष 2004 में सीनियर स्टैंडिंग काउंसिल बने. 14 जुलाई 2008 को वे पटना हाईकोर्ट के अपर न्यायाधीश नियुक्त किए गए. 16 जनवरी 2010 को उन्हें स्थाई जज के रूप में नियुक्त किया गया.

डॉ. रवि रंजन संवैधानिक, सिविल, राजस्व, सर्विस और अपराधिक मामले के विशेषज्ञ माने जाते हैं. उन्होंने पटना विश्वविद्यालय से जियोलॉजी में पीएचडी की है. एमएससी करने के बाद वे बिहार कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर भी रहे.इनकी न्यायप्रियता को लेकर देश भर की अदालतों में चर्चा की जाती है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.