कोरोना से डरिए मत बस सावधान रहिए, अच्छी खबर आ गयी है
सिटी पोस्ट लाइवः सरकार और पुलिस लगतार लोगों से यह अपील कर रही है कि कोरोना को लेकर पैनिक करने की जरूरत नहीं है, डरने की जरूरत नहीं है बल्कि जरूरी सावधानी बरते जाने की जरूरत है और सरका और पुलिस जो निर्देश दे रही है उसको मानने की जरूरत है। कोरोना को लेकर बिहार लाॅक डाउन है और इस लाॅकडाउन के बीच कोरोना को लेकर अच्छी खबर आयी है। बिहार में 194 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया था जिसमें 175 लोगों का रिपोर्ट निगेटिव आया है और 14 लोगों का रिपोर्ट अब तक पेंडिंग है।
हांलाकि रिपोर्ट राहत देने वाली जरूर है लेकिन बेपरवाह नही होना चाहिए। बिहार में कोरोना के तीन केस अब तक पाॅजिटिव आ चुके हैं जबकि एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है। दूसरी तरफ लाॅकडाउन को लेकर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने भी लोगों से अपील की है कि वे सावधानी बरतें और अपने घरों से न निकलें।
डीजीपी ने कहा है कि मैं बिहार के तमाम लोगों से हाथ जोड़कर प्राथना करता हूं कि वे मान जाएं। लाॅक डाउन के दौरान घरों से निकलना ठीक नहीं है। इसमें सिर्फ जरूरी सेवाएं हीं चालू रहेंगी। लाॅक डाउन का मतलब एक तरह का कफर्यू है। जनता कफर्यू में बिहार के लोगों के अनुशासन को पूरी दुनिया ने देखा है इसी तरह के अनुशासन का परिचय लाॅक डाउन में भी देना है।
Comments are closed.