City Post Live
NEWS 24x7

बाबा रामदेव के एलोपैथ विरोधी टिप्पणियों के खिलाफ डॉक्टर्स ने किया OPD का बहिष्कार, की यह मांग

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: बाबा रामदेव ने कुछ दिनों पहले एलोपैथ को लेकर एक विवादित बयान दिया था. जिसकी चर्चा खूब हो रही थी. वहीं, कई डॉक्टर्स के उनके द्वारा की गयी टिप्पणी का विरोध भी किया था. यह मामला आज भी सुर्ख़ियों में है और उस बयान को लेकर डॉक्टर्स में आक्रोश भी भरा हुआ है. वहीं, आज इसे लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने OPD का बहिष्कार कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक, सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में एलोपैथ के डॉक्टर सुबह 8.30 बजे से 12.30 बजे तक ओपीडी का बहिष्कार करेंगे. साथ ही इस विरोध कार्यक्रम के तहत पटना एवं बिहार के अन्य जिले के आईएमए भवन एवं चिकित्सीय संस्थानों में डॉक्टर्स काला मास्क लगाकर धरना प्रदर्शन करेंगे. हालांकि, इस दौरान गंभीर और कोरोना पीड़ित मरीजों भी ख़याल रखा जायेगा.

इस दौरान डॉक्टर्स ने चिकित्सकों/चिकित्सीय संस्थानों के खिलाफ हिंसा की घटनाओं पर रोक लगाने को लेकर बड़ी मांग भी की है. दरअसल, इस मामले में आईएमए, बिहार ने गुरुवार को एक विज्ञप्ति जारी किया था जिसमें उन्होंने बाबा रामदेव के चिकित्सा विज्ञान, चिकित्सा पद्धति, चिकित्सक विरोधी बयानों, कोविड शहीदों का अपमान और सरकार द्वारा नियत कोविड चिकित्सा एवं कोविड टीके के खिलाफ बोलने के लिए विभिन्न कानूनों के अंतर्गत कार्रवाई और साथ ही सजा दिलाने की मांग की है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.