आपके लिए है लाॅकडाउन, घरों से मत निकलिए, हाथ जोड़ रहे हैं डीजीपी
सिटी पोस्ट लाइवः पूरी दुनिया कोरोना नाम की वैश्विक महामारी से लड़ रही है। इटली में हालत बेहत खराब है और भारत में अब तक चार सौ से ज्यादा लोग कोरोना से पीड़ित हो चुके हैं। 7 लोगों की जान भी जा चुकी है। बिहार में भी एक मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बिहार सरकार ने 31 मार्च तक लाॅक डाउन का एलान किया है लेकिन कल जो तस्वीरें सामने आयी वो चिंताजनक थी। लोगों ने लाॅक डाउन का उलंघन किया।
अब बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने लोगों से हाथ जोड़कर अपील की है कि वे अपने-अपने घरों से बाहर न निकलें। डीजीपी ने कहा है कि मैं बिहार के तमाम लोगों से हाथ जोड़कर प्राथना करता हूं कि वे मान जाएं। लाॅक डाउन के दौरान घरों से निकलना ठीक नहीं है। इसमें सिर्फ जरूरी सेवाएं हीं चालू रहेंगी। लाॅक डाउन का मतलब एक तरह का कफर्यू है। जनता कफर्यू में बिहार के लोगों के अनुशासन को पूरी दुनिया ने देखा है इसी तरह के अनुशासन का परिचय लाॅक डाउन में भी देना है।
डीजीपी ने कहा कि आपको बचाने के लिए सरकार यह सब कर रही है। कोरोना संक्रमण से फैलता है इसलिए आप शपथ लें कि आपातकालीन परिस्थितियों के अलावा आप अपने घर से बाहर नहीं निकलेंगे। उन्होंने कहा कि सिर्फ शहरों के लिए हीं नहीं बल्कि गांवों के लिए भी है। गांव के लोगों को भी सर्तक रहना होगा।
Comments are closed.