City Post Live
NEWS 24x7

डीजीपी ने अधिकारियों के साथ की बैठक, दिये कई दिशा-निर्देश

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

डीजीपी ने अधिकारियों के साथ की बैठक, दिये कई दिशा-निर्देश

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड पुलिस मुख्यालय में शनिवार को डीजीपी कमल नयन चौबे ने राज्य के सभी रेंज के आईजी, डीआईजी और जिलों के एसएसपी व एसपी के साथ समीक्षा बैठक की। मुख्यालय सूत्रों के अनुसार डीजीपी ने राज्य में नक्सल गतिविधियों, नक्सलियों के खिलाफ अभियान, नक्सलियों के खिलाफ हुई कार्रवाई की भी समीक्षा की। डीजीपी ने राज्य की विधि व्यावस्था को लेकर एसएसपी व एसपी को कई दिशा निर्देश भी दिये। साथ ही डीआईजी को इसकी मॉनिटरिंग करने को कहा है। इस दौरान डीजीपी ने एसपी से जाना कि सुपरविजन रिपोर्ट निकलने के बाद एसपी ने कितने मामले में रिपोर्ट निकाला है। कितने केस पेंडिंग में है। सक्रिय अपराधियों के खिलाफ एसपी की ओर से  क्या कार्रवाई हुई है। डीजीपी ने  दीपावली और महापर्व छठ के मद्देनजर सुरक्षा के भी इंतजाम की समीक्षा करते हुए कई निर्देश दिये है। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा हुई। बैठक में पुलिस मुख्यालय के एडीजी रैंक के कई अधिकारी और सीआरपीएफ के कई अधिकारी समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.