विकास आयुक्त सुखदेव सिंह को गृह विभाग का अतिरिक्त प्रभार

City Post Live

विकास आयुक्त सुखदेव सिंह को गृह विभाग का अतिरिक्त प्रभार

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राज्य सरकार ने सोमवार को भारतीय प्रशासनिक के तीन वरिष्ठ अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी है। कार्मिक विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार विकास आयुक्त सुखदेव सिंह को अपने कार्यां के साथ अपर मुख्य सचिव गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। योजना सह वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के. खंडेलवाल को अगले आदेश तक अपने कार्यां के साथ अपर मुख्य सचिव कार्मिक, प्रशासनिक सुधिन तथा राजभाषा विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं नगर विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह को अपने कार्या के साथ मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

Share This Article