दरोगा की बेटी को प्रेम विवाह करना पड़ा महंगा, परिवार वालों ने दी जान से मारने की धमकी
कुछ दिन पहले सोशल मिडीया के जरिये प्रीति ने बताया था अपना दर्द
दरोगा की बेटी को प्रेम विवाह करना पड़ा महंगा, परिवार वालों ने दी जान से मारने की धमकी
सिटी पोस्ट लाइव : दानापुर अनुमंडल अंतर्गत के रूपसपुर थाना क्षेत्र में एक अंतरजातीय प्रेम विवाह का मामला प्रकाश में आया है जहां युवती ने एक युवक से प्रेम विवाह किया था। पीड़ीत लड़की के पिता दरोगा है। विवाह के पश्चात युवती के परिवार वालों को यह मंजूर ना था और लगातार पीड़िता को जान से मारने की धमकी मिल रही थी, जिस कारण पीड़िता प्रीति महिला आयोग पहुंची और महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा से शिकायत की. इसके बाद महिला आयोग की अध्यक्ष ने उसे रूपसपुर थाने की पुलिस के साथ पीड़ित लड़की को कोर्ट भेज दिया है ताकि उसका बयान दर्ज हो सके। लड़की का आज दानापुर व्यवहार न्यायालय में 164 का बयान दर्ज हुआ। कोर्ट के आदेश पर लड़की अपने पति के साथ ससुराल पहुंच गई।
पीड़ीत ने कहा कि हमारे माता-पिता भाई सहित हमारे पति पर अपहरण और नाबालिक का मामला दर्ज करवाया था। जिसका रूपसपुर थाना कांड संख्या 193 /19 दर्ज है। यह कांड संख्या लड़की के मां ने दर्ज करवाई है। पीड़ित लड़की ने बताया कि हमारे माता-पिता भाई से जान का खतरा है। पीड़ित लड़की ने अपने बालिक होने का प्रमाण पैन कार्ड , आधार कार्ड सहित कहीं डॉक्यूमेंट दिखाई है। फिलहाल रूपसपुर पुलिस अनुसंधान में जुटी हुई है। सभी मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। गौरतलब है कि बीते कुछ दिन पहले लड़की ने सोशल मीडिया पर अपनी दुख भरी कहानी वायरल की थी। वैसे ये सोशल मिडीया का सिलसिला उत्तरप्रदेश की भाजपा के विधायक की बेटी साक्षी ने शुरू की थी जो अब आजकल की लड़की प्रेम विवाह करके ये सोशल मिडीया के जरिये अपने माँ बाप पर आरोप लगा रही है। अब देखना होगा कि क्या दानापुर मामले प्रशासन आगे क्या करती है।
पटना ग्रामीण से निशांत कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.