सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के किसानों के लिए एक बुरी खबर है. करोना महामारी (Corona Epidemic)की वजह से परेशां किसानों को बेहाल करने के लिए टिड्डी (Locust Attack) की मुसीबत भी आने वाली है. राजस्थान और यूपी के बाद अब बिहार में भी टिड्डियों का आतंक आने वाला है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि अगले दो दिनों में सूबे में टिड्डियों का हमला हो सकता है. टिड्डियों का ये आतंकी दल राजस्थान (Rajasthan) पार कर मध्य प्रदेश (MP) और उत्तर प्रदेश (UP) में प्रवेश कर चुका है. कृषि वैज्ञानिकों का कहना है अगर उत्तर प्रदेश में इसको इसका कोई उपाय नहीं किया गया तो ये टिड्डी दल दो दिनों में बिहार की सीमा में प्रवेश कर जाएगा.
करिसी विभाग के मंत्री प्रेम कुमार के अनुसार दूसरे राज्यों में टिड्डियों ने जो तबाही मचाई है उसे ध्यान में रखते हुए बिहार में किसानों के लिए एडवाइजरी जारी की जाएगी. बिहार में मक्का, सब्ज़ियों, आम और लीची की फसल इस समय खेतों और बागीचे में है ऐसे में इनको सबसे अधिक नुक़सान होगा. कृषि विभाग जल्द ही कीट के प्रबंधन को लेकर एडवाइजरी जारी कर देगा ताकि बड़े पैमाने पर बगीचों और खेतों में कीटनाशक का छिड़काव हो सके .
किसानों को टिड्डियों को लेकर अलर्ट रहने को कहा गया है और किसानों को टिड्डियों को देखते ही कृषि विभाग को जानकारी देने को कहा गया है. टिड्डीयां जिस भी फसल पर बैठती हैं उसको पूरी तरह नष्ट कर देती हैं. टिड्डी दल में करोड़ों की संख्या में लगभग दो ढाई इंच लंबे कीट होते है जो कुछ ही घंटे में किसान के खेत को साफ़ कर देते हैं.इस खबर ने बिहार के किसानों की नींद उड़ा दी है.
Comments are closed.