City Post Live
NEWS 24x7

बेगूसराय में तीन जगहों पर हुआ कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन, एक बार में 25 को लग रहा टीका

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में कोरोना वैक्सीन को लेकर जिले के तीन जगहों पर dry-run किया गया। बेगूसराय सदर अस्पताल, बरौनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और एक निजी अस्पताल ग्लोकल हॉस्पिटल में कोरोना वैक्सीन को लेकर dry-run किया गया। इस दौरान तीनों जगहों पर 25-25 लोगों को टीका लगाकर मॉक ड्रिल किया गया‌। इस मौके पर डीएम अरविंद कुमार वर्मा , सिविल सर्जन कृष्ण मोहन वर्मा की देखरेख में पूरी प्रक्रिया को कराया गया।

डीएम ने बताया कि वैक्सीन को लेकर ड्राय रन किया गया है। कोरोना वैक्सीन को लेकर जिले में पूरी तैयारी की गई है, पहले फेज में हेल्थ वर्करों को लगाया जाएगा जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है हर जगह टीके के बाद आधे घंटे तक टीका लगने वालों को रखा जाएगा और उसकी निगरानी की जाएगी। पहले फेज के बाद 50 साल से ज्यादा उम्र वालों को टीका लगाने की बात कहीं जा रही है।उम्मीद की जा रही है इसी माह टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

बता दें कि कोरोना की वैक्सीन  का इंतज़ार अब लगभग खत्म हो गया है. सरकार ने कोरोना की दो वैक्‍सीन ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्रेजेनेका की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को इंमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है. इसके अलावा देश के कई राज्यों में इन दिनों वैक्सीन लगाने को लेकर ड्राई रन भी किया जा रहा है

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.