सोन नदी पर बनने वाले नए पुल का रास्ता साफ़, अतिक्रमणकारियों को पुलिस ने हटाया
सिटी पोस्ट लाइव : सोन नदी पर बनने वाले पटना बक्सर फोरलेन का रास्ता साफ हो गया है, अपर समाहर्ता पटना द्वारा बिहटा के परेव स्थित मीना सिंह द्वारा खरीदी गई जमीन कि जमाबन्दी रद्द करते हुए, उस जमीन पर अतिक्रमण किये गए लोगों को जबरन हटा दिया गया है. बता दें अतिक्रमित जमीन को खाली करने का नोटिस अंचलाधिकारी ने पहले ही लोगों को दिया था, लेकिन वो लोग हटने को राजी नहीं थे. इसी के मद्देनजर अपर समाहर्ता और बिहटा पुलिस की टीम ने जेसीबी और पोकलेन मशीन लगाकर अतिक्रमण कारियों से जमीन खाली करवाया. अब इस जमीन का उपयोग सरकार सोन नदी पर बनने वाले नए पूल के पहुँच पथ के लिए करेगी. वही शेष बचे जमीन को सरकार अपने कब्जे में लेगी.
गौरतलब है कि इस जमीन पर कोर्ट में परिवाद चल रहा था, जिस पर फैसला सरकार के पक्ष में हो गया. यह जमीन मिना सिंह के नाम से खरीदी गई थी. जो लगभग पाँच बीघा था. शुक्रवार को सुबह ही पटना से भारी संख्या में महिला और पुरुष बल मंगाया गया था. जिससे कोई अशांति नही फैले. जमीन पर वर्षो से रह रहे मज़दूरों का आशियाना मिनटों में ध्वस्त हो गया. उनलोगों का कहना है कि वो लोग आसपास के चिमनी भट्टा पर वर्षो से काम करते हैं और यही अपना झोपड़ा बनाकर रहते थे. जिसे जबरन कंपनी वालो ने बिना बताये ही तोड़ने लगे. वही बिहटा सीओ का कहना है कि अपर समाहर्ता पटना के आदेश पर अतिक्रमण हटाया गया है जिसपर वर्षो से लोग अतिक्रमण जमाये हुए थे. बताते चले कि इस तरह की अभी और दर्जनों एकड़ जमीन की जमाबन्दी कायम है जो सरकारी भूमि है अगर जाँच हुई तो कई और जमीन सरकारी निकलेगी.
पटना से निशांत कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.