छठ महापर्व को लेकर छठ घाटों की साफ-सफाई का काम युद्धस्तर पर शुरू

City Post Live

छठ महापर्व को लेकर छठ घाटों की साफ-सफाई का काम युद्धस्तर पर शुरू

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: दीपावली का त्योहार संपन्न होने के बाद अब सभी छठ महापर्व की तैयारी में जुट गये है। छठ महापर्व को लेकर नगर निगम प्रशासन की ओर से छठ घाटों की साफ-सफाई का काम युद्ध स्तर पर शुरू किया गया है। हालांकि राजधानी रांची के कई छठ तालाबों में जलस्तर की कमी और बड़ा तालाब में व्याप्त गंदगी परेशानी का सबब बना है। राजधानी के बड़ा तालाब में जलकुंभी को निकालने का काम नगर निगम की ओर से सोमवार से युद्धस्तर पर शुरू किया गया है। हालांकि पूर्व में भी जलकुंभी को निकाला गया था, लेकिन यह जलकुंभी काफी तेजी से बढ़ जाता है। निगम प्रशासन की ओर से समय रहते सभी छठ घाटों की साफ-सफाई का काम पूरा करने और विद्युत सज्जा करने को लेकर तेजी से काम शुरू किया है। वहीं कई स्वयंसेवी संगठनों की ओर से छठ घाटों की साफ-सफाई को लेकर युद्धस्तर पर काम शुरू किया गया है। इधर, बोकारो जिले के छठ घाटों का साफ सफाई का काम लगभग पूरा हो चुका है लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर समाज के हर वर्ग के लोग छठ घाटों में अपना श्रमदान करते हैं ।दीपावली के आज दूसरे दिन घाटों के साज सज्जा का कार्य करते लोगों को देखा गया बोकारो इस्पात नगर के छठ घाटों के सुंदरीकरण का कार्य बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन द्वारा किया जा रहा है ।जबकि गर्गा नदी पर चास नगर निगम और  स्वयंसेवी  संगठनों द्वारा घाटों  के सुंदरीकरण का काम किया जा रहा है ।दूसरी तरफ छठ भर्ती अपने अपने घाटों को सजाने और सवारने में जुटे हुए हैं।

Share This Article