सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में अपराध आउट ऑफ़ कंट्रोल हो चूका है. अपराध थमने का नाम ही नहीं ले रहा है, जिसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब चिंतित हो गए हैं. वहीं एक बार फिर से नीतीश कुमार पुलिस मुख्यालय पहुंच गए हैं और बैठक कर रहे हैं. बता दें कि, इससे पहले भी नीतीश कुमार पुलिस मुख्यालय पहुंच कर डीजीपी समेत सभी आलाधिकारियों के साथ बैठक की थी.
पिछले कई बार नीतीश कुमार ने लॉ एंड आर्डर को लेकर बैठकें की है. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने सभी एसपी व डीएम को कड़े आदेश दिए थे. सभी को टास्क दिया गया था ताकि सभी इलाकों पर नज़र रखा जा सके और अपराधियों की गिरफ्तारी हो सके. वहीं सतर्कता बरतने को कहा गया था. आज एक बार फिर से लॉ एंड आर्डर को लेकर बैठक की जा रही है.
नीतीश कुमार का यह कार्यक्रम पूर्वनिर्धारित नहीं था. बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर रही है. राजद ने सोशल मीडिया पर ‘अपराध सरेआम, जनता त्राहिमाम’ के नाम से जनहित में संदेश जारी किया है. तो वहीं कांग्रेस ने भी पिछले दिनों कहा था कि, नीतीश कुमार के राज में अपराध में बेतहाशा वृद्धि हुई है. अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है.
Comments are closed.