सिटी पोस्ट लाइव: बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने एक बार फिर से बड़ा फैसला लिया है. BSRTC के एक फैसले के मुताबिक, अंतर्देशीय और अंतरराज्यीय बस सेवा को लेकर लिया गया है. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के मुताबिक पटना से काठमांडू और जनकपुर, मोतिहारी से भूटान की सीमा से लेकर राज्य के तमाम पर्यटक स्थलों तक आने-जाने के लिए बस सेवा शुरू करने की योजना पर तेजी से काम हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक, मोतिहारी से जयगांव और किशनगंज से गाजियाबाद में भी निगम की बसें चलेंगी. इसके साथ ही पटना स्मार्ट सिटी के लिए निगम ने 25 इलेक्ट्रिक बसों को चलाने का फैसला लिया है, जिसको शुरू करने की भी कवायद शुरू हो गयी है. वहीं बसों की भी खरीदारी कर ली गई है. वहीं सभी पर्यटन स्थलों के लिए भी बस सेवा शुरू हो रही है.
पहले चरण में 75 बसों का परिचालन होगा. इसमें हर जिला मुख्यालय से बसों का परिचालन शुरू हो जाएगा. इसके साथ ही प्रदूषणमुक्त राजधानी बनाने की कड़ी में निगम ने पटना में करीब 50 सीएनजी से बसों को चलाने का निर्णय लिया है. पहले चरण में 25 इलेक्ट्रिक बस पटना निगम क्षेत्र में चलाई जाएगी. BSRTC के द्वारा यात्रियों की सुविधाओं को लेकर ये सारे फैसले लिए गए हैं.
Comments are closed.