City Post Live
NEWS 24x7

BMP का जन-जागरण अभियान : शराब माफिया-पुलिस गठजोड़ के खिलाफ जनता ने खोला मोर्चा

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

BMP के जन-जागरण अभियान का असर  : शराब माफिया-पुलिस गठजोड़ के खिलाफ जनता ने खोला मोर्चा

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. शराबबंदी को सफल बनाने के लिए बिहार सैन्य पुलिस के डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय के पुरे राज्य भर में  ‘ नशामुक्त बिहार “ बनाने का जन-जागरण अभियान चला रहे हैं. अबतक वो खुद 50 से ज्यादा सभाएं कर चुके हैं. उनकी पूरी फ़ोर्स इस जन-जागरण अभियान में जुटी है. अब यह अभियान अपना रंग भी दिखाने लगा है. लोग अब शराब माफियाओं और उनके साथ गठजोड़ करनेवाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोलने लगे हैं. शराब माफिया-और पुलिस के बीच चल रहे सांठ-गाठ के खिलाफ बेगूसराय के लोग सड़क पर उतर गए हैं. लोगों की इस जागरूकता और सक्रियता से शराब माफिया तो सांसत में हैं ही साथ ही शराब माफिया के साथ तालमेल करनेवाले पुलिस अधिकारी भी लोगों के निशाने पर आ गए हैं. बेगूसराय में लोग शराब माफिया के साथ गठजोड़ करनेवाले थानेदार के खिलाफ सड़क पर उतर चुके हैं.सूचना के अनुसार बेगूसराय के लोग  पुलिस शराब माफिया गठजोड़ के खिलाफ सड़क पर उतर गए हैं.  स्थानीय ग्रामीणों ने नशाबंदी जन जागरण अभियान की कमान संभाल रहे गुप्तेश्वर पाण्डेय से लिखित शिकायत कर शराब माफियाओं के साथ मिलकर काम करनेवाले  थानेदार व पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की. डीजीपी श्री पाण्डेय ने बेगूसराय एसपी को जांच का आदेश दिया. हेडक्वार्टर डीएसपी कुंदन सिंह जांच करने पहुंचे भी लेकिन जब थानेदार के खिलाफ कोई कारवाई करने के बजाय उसे बचाते नजर आये तो लोग सड़क पर उतर गए. लोगों ने थाने का घेराव कर दिया. थानेदार के के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी.  स्थानीय लोगों का आरोप है कि थानेदार और दूसरे पुलिसकर्मियों की मिलीभगत से शराब का कारोबार फल-फूल रहा है.गौरतलब है कि बीएमपी के डीजीपी श्री गुप्तेश्वर पाण्डेय जिनके नाम से ही अपराधियों की पतलूनें गीली हो जाती हैं, आजकल बिहार में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए जन-जागरण अभियान चला रहे हैं. केवल अभियान ही नहीं चल रहे बल्कि अपने इस अभियान से नौजवानों को जोड़ रहे हैं. हर जिले में यूथ ब्रिगेड बना रहे हैं. ये यूथ ब्रिगेड शराब माफिया और उनके साथ तालमेल करनेवाले पुलिसकर्मियों पर नजर रखेगा. ये यूथ ब्रिगेड तो अपना काम शुरू कर ही चूका है. आम लोग भी इस जन-जागरण अभियान से प्रभावित होकर शराब माफिया के खिलाफ सड़क पर उतर चुके हैं. बेगूसराय के रामशरण शर्मा कहते हैं कि  बीएमपी के डीजी गुप्तेश्वर पाण्डेय के नशा मुक्त बिहार बनाने के जन जागरण अभियान से जनता जागने लगी है. अब जनता ने शराब माफिया और उनके साथ गठजोड़ करने वालों के खिलाफ मोर्चा खोलना शुरू कर दिया है.इस अभियान को पुरे राज्य भर में चला रहे बीएमपी के डीजी गुप्तेश्वर पाण्डेय का कहना है कि शराबबंदी एक ऐतिहासिक फैसला है. सैकड़ों वर्षों तक बिहार शराबबंदी के इस ऐतिहासिक फैसले के लिए याद किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह अभियान उनका नहीं बल्कि बिहार की जनता का है. जनता के सहयोग और समर्थन के बिना बिहार को नशामुक्त बना पाना संभव नहीं है. पाण्डेय को इस बात की ख़ुशी है कि अब जनता खुद शराब माफिया और उनके साथ गठजोड़ करनेवालों के खिलाफ सड़क पर उतरने लगी है. उन्होंने कहा कि जनता की यह जागरूकता शराब माफिया और शराब के कारोबार से जुड़े भरष्ट पुलिसवालों की नींद उड़ा देगा.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.