City Post Live
NEWS 24x7

बिहार शरीफ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन, युवा अपने दोस्तों को भी करें प्रेरित

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

बिहार शरीफ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन, युवा अपने दोस्तों को भी करें प्रेरित

सिटी पोस्ट लाइव : महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर देश उन्हें अपने-अपने तरीके से याद कर रहा है और उनके संदेशों को अपने जीवन में शामिल कर एक बेहतर समाज तथा राष्ट्र के निर्माण की शपथ ले रहा है। इसी कड़ी में नालंदा के बिहार शरीफ़ में भी भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शहर के अनुग्रह नारायण पार्क में आयोजित एक दिवसीय कैंप का उद्घाटन बिहार शरीफ़ के पुलिस उपाधीक्षक (सदर) इमरान परवेज़, प्रखंड विकास पदाधिकारी (सदर) राजीव रंजन, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सुनिता सिंहा ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर श्री परवेज़ ने कहा कि आज शहरों में इस तरह के कैंपों का आयोजन काफी प्रचलित है लेकिन जरुरत है कि छोटे कस्बों में ऐसे शिविर लगाए जाएं। उन्होंने कैंप में आये युवाओं का आह्वान किया कि वे लोग अपने साथियों को भी रक्तदान के महत्व को समझाएं और प्रेरित करें की इस रक्तदान महादान को अभियान बनाने में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें।

सदर डीएसपी ने कहा कि ऐसे आयोजनों में सभी धर्मं के लोग आते हैं और स्वेच्छा से रक्तदान करते हैं जिससे समाज के सौहार्द को बनाने में बल मिलता है। बाद में उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर से लोगों में सकारात्मक संदेश भी पहुंचता है। उन्होंने आयोजकों को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि भविष्य में ऐसे आयोजनों में जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी तो वह निजी स्तर पर हर संभव सहयोग करेंगे। मौके पर डॉ सुनीता ने कहा कि रक्तदान को लेकर लोगों में एक भ्रांति है कि इससे कमजोरी हो जाती है जो की बिल्कुल गलत है। उन्होंने कहा कि रक्तदान तो सही मायने में महादान है। कैंप के आयोजन में एचडीएफसी बैंक, स्टेप्स फॉर चेंज और जीवन रक्षक संगठन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस आयोजन में बड़ी संख्या में शहर के युवाओं, बुद्धिजीवियों और गण्यमान्य लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.