City Post Live
NEWS 24x7

दो घंटे की मूसलाधार बारिश में जलमग्न हुआ बिहारशरीफ, डीएम-एसपी के आवास में भी घुसा पानी

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : ज़िले में हुई मूसलाधार बारिश से जहां एक ओर उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. वहीं, लगातार 2 घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश से बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी जलमग्न हो गया. शहर के कई इलाके तालाब में तब्दील हो गए. बिहारशरीफ का रांची रोड, टेलीफोन एक्सचेंज यहां तक कि वीआईपी इलाका डीएम, एसपी आवास तक में पानी घुस गया.

कई सरकारी कार्यालयों में भी घुटने भर पानी जमा हो गए हैं. तो निचले इलाके के दुकानों में भी पानी घुस गया. जिसके कारण दुकानदारों को काफी नुकसान उठाना पड़ा. शहर का श्रम कल्याण केंद्र का मैदान का नजारा ही बदल गया. हाल ही में स्मार्ट सिटी योजना के तहत इस श्रम कल्याण के मैदान में मिट्टी भराई कर ड्रेनेज सिस्टम बनाया गया था, और शहर के बीचो- बीच एक अलग लुक देने की कोशिश की गई थी.

जिससे यहां जलजमाव ना हो सके. बावजूद सारी तैयारियां और योजनाएं धरी की धरी रह गई. ड्रेनेज सिस्टम फेल होने की वजह से पूरा मैदान झील में तब्दील दिखा. घुटने भर पानी में लोग चलने को सड़को पर मजबूर दिखे. कई मोटरसाइकिल भी पानी में डूबे गई. हर साल नगर निगम नालों की उड़ाई का हवाला देती है. बावजूद शहर कुछ घंटों के बारिश में ही तालाब में तब्दील हो जाता है. वहीं गढ़पर नगर थाना के समीप लगे एटीएम में भी बारिश का पानी चला गया है.

नालंदा से मो. महमूद आलम की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.