सिटी पोस्ट लाइव: इस बार होली के मौके पर सरकार सरकारी कर्मचारियों को एक बड़ा गिफ्ट देने वाले हैं. दरअसल, अब सरकारी कर्मचारी या अधिकारी के घर अगर बच्चा होता है तो प्रसव पर होने वाले चिकत्सकीय खर्च स्वास्थ्य विभाग उठाएगा. प्रदेश की आम जनता के साथ सरकारी कर्मी भी सुरक्षित प्रसव को लेकर जागरूक बनें, इस बाबत स्वास्थ्य विभाग ने यह पहल की है.
यह बड़ा फैसला स्वास्थय मंत्री मंगल पांडेय के द्वारा के द्वारा लिया गया है. उन्होंने कहा कि, सरकार ने फैसला किया है कि कर्मियों के घर बच्चे के जन्म लेने पर प्रसव के दौरान होने वाले खर्च की चिकित्सा प्रतिपूर्ति स्वास्थ्य विभाग करेगा. उपचार नियमावली के अनुसार राज्य सरकार को यह शक्ति है.
बता दें कि, ऐसे देश के कई राज्य है जहां उनके राज्य सरकार यां सुविधा अपने राज्य के स्वास्थय कर्मचारियों को देती है. वहीं अब बिहार सरकार भी यह सुविधा अपने राज्य के स्वास्थय कर्मचारियों को देने जा रही है.
Comments are closed.