City Post Live
NEWS 24x7

बिहार के इंटर परीक्षार्थी ध्यान दें, 19 अक्टूबर से शुरु हो जाएगी ये परीक्षा

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति(BSEB) इंटरमीडियट की सेंट-अप एक्जॉम की तारीख का एलान कर दिया है। बिहार बोर्ड की ओर से जारी लेटेस्ट सूचना के अनुसार, सेंट-अप टेस्ट 19 अक्टूबर 2021 से होगा।

बीएसईबी के नोटिस के अनुसार, इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 में शामिल होने वाले रजिस्टर्ड रेग्यूलर, इंडिपेंडेंट और क्वालिफाइंग कैटेगरी के छात्र/छात्राओं के थ्योरी और प्रैक्टिकल का सेंट-अप टेस्ट 19 अक्टूबर से आयोजित होगा।

नोटिस के मुताबिक सेंट-अप परीक्षा के आयोजन के लिए गोपनीय जांच एजेंसियों द्वारा नौ से ग्यारह अक्टूबर के बीच प्रश्नपत्र सभी जिला शिक्षा अधिकारियों के कार्यालय में प्राप्त कराया जाना संभावित है।इसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी मान्यता प्राप्त +2 स्कूलों और कॉलेजों के प्रधान या विधिवत प्राधिकृत प्रतिनिधियों को प्रश्नपत्र 16 से 18 अक्टूबर तक उपलब्ध कराया जाएगा।

बीएसईबी के द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि  किसी भी हाल में प्रश्नपत्र लीक न होने और गोपनीय रखने की पूरी जवाबदेही शिक्षण संस्थान की होगी।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.