City Post Live
NEWS 24x7

समस्तीपुर : छात्रों के बंद को महागठबंधन के दलों ने जुलूस निकालकर किया सक्रिय समर्थन

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :  रेलवे के ग्रुप डी, सीबीटी-2 परीक्षा का फरमान वापस लेने, एनटीपीसी का 20 गुणा रिजल्ट जारी करने, रेलवे भर्ती का कैलेंडर बहाल करने, रेलवे को बेचना बंद करने, गिरफ्तार सभी छात्रों को रिहा करने आदि की मांग को लेकर छात्र- युवा संगठन आइसा, इनौस, एसएफआई, डीवाईएफआई, एआईएसएफ, एआईवाईएफ, छात्र-युवा राजद, एनएसयूआई आदि संगठनों के बिहार बंद के आह्वान के मद्देनजर छात्र संगठनों ने सुबह 7 बजे से ही बंदी जुलूस निकालकर शहर के आभरब्रीज चौराहा को जाम कर दिया. मौके पर अनहोनी से निपटने को बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रही. इस जाम से सड़क की दोनों ओर वाहनों का तांता लग गया.

 मौके पर गगनभेदी नारे लगते रहें. बीच- बीच में इमरजेंसी सेवा मसलन ऐंबुलेंस, परीक्षार्थी की गाड़ी, दूध गाड़ी आदि को कार्यकर्ताओं द्वारा निकलवाते देखे गये. करीब 12 बजे से छात्र संगठनों ने सर्वदलीय सभा की शुरूआत की. अध्यक्षता सभी छात्र संगठनों के जिलाध्यक्षों ने की. संचालन आइसा जिला सचिव सुनील कुमार ने की. महागठबंधन के घटक दल  माकपा, भाकपा, राजद, भाकपा माले, कांग्रेस समेत जनाधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जाम स्थल पर जाकर छात्र- युवा आंदोलन को समर्थन दिया तथा सभा को संबोधित भी किया.

समस्तीपुर से प्रियांशु कुमार की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.