सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सरकार ने आज कई अहम् फैसले लिए हैं.आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक कुल 24 एजेंडों पर मुहर लगी है. सबसे बड़ा फैसला बिहार कैबिनेट ने ये लिया है कि चीन सीमा पर शहीद हुए सेना के 5 जवानों के परिजनों को नौकरी दी जायेगी. इस आशय के फैसले पर आज कैबिनेट की मुहर लग गई. जिन शहीदों के आश्रितों को सरकारी नौकरी मिलेगी उसमे शामिल हैं शहीद सिपाही चंदन कुमार, शहीद अमन कुमार, शहीद जय किशोर सिंह, शहीद हवलदार सुनील कुमार और शहीद सिपाही कुंदन कुमार के परिजन.
गौरतलब है कि कोरोना की वजह से तीन महीने से चल रहे लॉक डाउन की वजह से देश की अर्थ व्यवस्था रसातल में चली गई है.बिहार में 30 लाख प्रवासियों के लौट जाने से सरकार की चुनौती बढ़ गई है.सबसे बड़ी चुनौती इन्हें रोजगार देना है.अब बिहार सरकार राज्य में ज्यादा से ज्यादा उद्योग धंधे लगाना चाहती है. उद्योग धंधे को बढाने के लिए आज नीतीश कैबिनेट ने बिहार औद्योगिक प्रोत्साहन नीति को मंजूरी दे दी है. इसे 1 सितंबर 2016 के प्रभाव से लागू कियागया है. मार्च 2025 तक नई उद्योग नीति लागू रहेगी.25 लाख से 500 करोड़ तक निवेश की छूट. केंद्रीय प्रोत्साहन नीति का निवेशकों को लाभ होगा.
Comments are closed.