सिटी पोस्ट लाइव: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा लगातार हर सोमवार को जनता दरबार लगाया जा रहा है. इस दौरान सीएम के पास सकडों की तदाद में फरियादी पहुंचते हैं और फरियादियों के समस्या का निवारण ऑन द स्पॉट किया जाता है. इस आज भी मुख्यमंत्री द्वारा जनता दरबार लगाया गया. इस दौरान सीएम के सामने अपराध के मामले ज़्यादातर सामने आ रहे हैं. इतना ही नहीं किसी भी मामले में पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई नहीं किये जाने की भी शिकायत सीएम से की जा रही है.
इस बीच आज जनता दरबार में एक आंगनबाड़ी सेविका पहुंची. महिला अपनी समस्याओं को बताते-बताते सीएम के सामने ही फफक-फफककर रो पड़ी. दरअसल, आंगनबाड़ी सेविका ने कहा कि, वह अपराधी से पूरी तरह परेशान हो गयी है. अपराधी लगातार उन्हें तंग कर रहे हैं. कहा कि, उनके पति की हत्या कर दी गयी. मामले में कोर्ट का आर्डर हो गया. लेकिन, फिर भी अपराधी उन्हें और उनके बच्चे को परेशान कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्हें भी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.
महिला को लगातार प्रताड़ित करने की शिकायत सुन सीएम नीतीश कुमार भी भावुक हो गए. साथ ही उन्होंने इस मामले में अपने अधिकारी को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया. बता दें कि, इस दौरान एक अन्य महिला पहुंची और उसने भी हैरान करने वाली बात कही. महिला ने कहा कि, उसके साथ गलत काम किया गया. इस मामले में उन्होंने पुलिस से शिकायत भी की लेकिन, अब तक इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई है.
Comments are closed.